10 मई से कर्फ्यू में सख्ती- बसें बंद- तीन घंटे खुलेंगी दुकानें

10 मई से कर्फ्यू में सख्ती- बसें बंद- तीन घंटे खुलेंगी दुकानें

शिमला। हिमाचल सरकार ने राज्य में कोरोना के तेजी बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र राज्य में लागू कर्फ्यू के तहत 10 मई सुबह छह बजे से कुछ और सख्त पाबंदियां लगाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा को लेकर आज यहां हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। दस मई से राज्य में दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी। दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दिन में केवल तीन घंटे ही खुलेंगी और इनका समय सम्बंधित जिला उपायुक्तों द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक परिवहन आगामी आदेशों तक बंद रहेगा और निजी वाहनों को आपात स्थितियों में ही आवाजाही की अनुमति होगी। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगोें से कोरोना फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू के प्रभावी कार्यान्वयन में अपना पूर्ण सहयोेग देने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से घर में ही रहने और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह निर्णय कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने और प्रदेशवासियों के जीवन और सुरक्षा के मद्देनजर लिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top