कोविड-19 मरीजों की मौत-सीबीआई जांच के लिए याचिका दायर

कोविड-19 मरीजों की मौत-सीबीआई जांच के लिए याचिका दायर

नई दिल्ली। राजधानी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में बीते माह की 23 एवं 24 अप्रैल की रात हुई 21 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।

शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित की गई विशेषज्ञों की समिति ने अपनी जो रिपोर्ट पेश की है वह पूरी तरह से त्रुटि पूर्ण है। सरकार को समिति की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल में मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई है। हाईकोर्ट में मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर मृतकों के परिजनों की तरफ से यह याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण दम घुटने की वजह से हुई है ना कि पहले से अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के कारण। जैसा कि समिति की एक रिपोर्ट में कहा गया है। पीड़ितों के वकील उत्सव भसीन के माध्यम से दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में समिति की रिपोर्ट को रद्द करने और मामले की सीबीआई अथवा किसी अन्य निष्पक्ष जांच एजेंसी द्वारा सभी मौतों की जांच कराने का आदेश देने की मांग की गई है। ताकि मौतों के मामले की सच्चाई सबके सामने लाई जा सके और मृत व्यक्तियों और उनके परिवारों को मुआवजा प्रदान किया जाए। याचिका में कहा गया है कि 30 मरीजों की मौत केंद्र में दिल्ली सरकार और जयपुर गोल्डन अस्पताल की विफलता के कारण हुई है। जिसने ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की है। याचिका में यह भी कहा गया है कि अस्पताल इस बात को भली-भांति जानते थे कि ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से मरीजों की मौत हो जाएगी।

epmty
epmty
Top