जाधव को बचाने के लिए सभी कानूनी विकल्प: विदेश मंत्रालय

जाधव को बचाने के लिए सभी कानूनी विकल्प: विदेश मंत्रालय
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कुलभूषण जाधव की जान बचाने को लेकर हम अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे। हम उनकी जान बचाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। पाकिस्तान ने एक दिन पहले यह दावा किया था कि जाधव ने रिव्यू पिटीशन दायर करने से इनकार कर दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमें पता चला है कि पाकिस्तान की ओर से ऐसा दावा किया गया है कि कुलभूषण जाधव ने रिव्यू पिटीशन दायर करने से मना कर दिया है। जाधव पर पाक का दावा दूरगामी है। भारत जाधव को बचाने के लिए सभी कानूनी विकल्प तलाश रहा है। इससे पहले पाकिस्तान की जेल में कैद कुलभूषण जाधव के मामले में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि हम कूटनीतिक माध्यमों से कोशिश कर रहे हैं कि जाधव के मामले में आईसीजे के फैसले को पूर्ण और प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

जाधव के रिव्यू पिटीशन लगाने से इनकार के दावे पर विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह पिछले चार सालों से चल रहे फरेब का एक सिलसिला है। जाधव को मजाकिया ट्रायल के जरिए फांसी की सजा सुनाई गई। वह पाक सेना के कब्जे में हैं। रिव्यू फाइल करने से इनकार करने के लिए उन्हें स्पष्ट रूप से मजबूर किया गया है।

चीनी संस्था के चार अफसरों पर अमेरिका मंे प्रतिबंध

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top