कारोबार शुरू करने के लिए मिलेगा बिना गारंटी 20 लाख रुपए तक का लोन

कारोबार शुरू करने के लिए मिलेगा बिना गारंटी 20 लाख रुपए तक का लोन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली । मोदी सरकार छोटे कारोबारियों को बिना गारंटी 20 लाख रुपए तक का लोन देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले तक बिना गारंटी के 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता था। हालांकि अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस लोन राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने वादा किया है। यह लोन मुद्रा योजना के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या हैं मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना की शुरुआत 2015 में की थी। इसके तहत कोई भी व्यक्ति खुद का व्यापार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के बैंकों से 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते थे। साथ ही इस लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है। मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

मार्च 2019 तक उद्योगों को 14.97 लाख करोड़ का लोन

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ने बताया कि देश में 22.83 लाख सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (MSME) ने मार्च 2018 से मार्च 2019 के बीच उद्योग विहार पोर्टल में खुद को पंजीकृत किया है।देश में मार्च 2019 तक उद्योगों को 14.97 लाख करोड़ का लोन बांटा जा चुका है। यह राशि मार्च 2017 में 10.7 लाख करोड़ रुपए थी।

ज्यादा डिटेल के लिए वेबसाइट देखे

https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx

epmty
epmty
Top