जेल में बंद "तबलीगी जमात" के 17 विदेशियों की मुश्किलें बढ़ीं

जेल में बंद तबलीगी जमात के 17 विदेशियों की मुश्किलें बढ़ीं
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

रांची टूरिस्ट वीजा पर भारत आने और मजहबी गतिविधियों में शामिल होकर वीजा शर्तों के उल्लंघन करने समेत कई अन्य आरोपों में जेल में बंद तबलीगी जमात के 17 विदेशियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी पुलिस ने मामले की जांच पूरी करते हुए कुल 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ भादवि की धारा 188, 269, 270, 271, द फॉरनर्स एक्ट 1946 की धारा 13ध्14(बी)(सी) एवं द नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। जिस पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत ने संज्ञान ले लिया है। साथ ही आरोपियों की उपस्थिति के लिए 6 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है। विदेशी नागरिकों पर जो आरोप लगे हैं, इनके साबित होने की स्थिति में कारावास के साथ जुर्माना भी हो सकता है।

18 अप्रैल को भेजा गया था जेल तबलीगी जमात से जुड़े 17 विदेशियों को हिन्दपीढ़ी पुलिस ने 30 मार्च को बड़ी मस्जिद से हिरासत में लेकर पृथकवास में भेजा था। इन लोगों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में 9 अप्रैल 2020 को कांड संख्या 34ध्20 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोरेंटाइन की अवधि पूर्ण होने के बाद 18 अप्रैल को मामले के सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया था।

epmty
epmty
Top