PM किसान योजना में केसीसी बनवाना बहुत आसान

PM किसान योजना में केसीसी बनवाना बहुत आसान

नई दिल्ली। मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना बेहद आसान है।

अब सरकार ने इस योजना से किसान क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ दिया है। यानी जिन किसानों को सरकार 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये दे रही है, उन्हें केसीसी बनवाना आसान होगा। केसीसी धारकों को 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। अभी 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 9 करोड़ किसानों के खातो में पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त डाली।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 11 करोड़ 44 लाख किसानों के जमीन का रिकॉर्ड और उनका बायोमिट्रिक केंद्र सरकार के पास है। मोदी सरकार चाहती है कि इस स्कीम के सभी लाभार्थियों के पास केसीसी भी हो। इसके लिए सरकार ने मार्च 2021 तक देश में 15 लाख करोड़ रुपये का कृषि लोन बांटने का टारगेट रखा है।


हीफी

epmty
epmty
Top