National Scholarship Portal पर शिक्षण संस्थानों की पंजीकरण/सत्यापन की तिथि बढ़ाई गई

National Scholarship Portal पर  शिक्षण संस्थानों की पंजीकरण/सत्यापन की तिथि बढ़ाई गई
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । जनपद के समस्त राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन/मान्यता प्राप्त/मेनेजमेन्ट/प्राईमरी/जूनियर/हाईस्कूल/इण्टर/डिग्री/तकनीकी/पेरा मेडीकल/इंजिनियरिंग कालेज एंव उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त समस्त मदरसा को सूचित किया जाता है कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक (कक्षा-1 से 10 तक) पोस्ट मैट्रिक (कक्षा-11 से पी0एच0डी0 तक) एंव मैरिट-कम-मींस (व्यवसायिक कोर्सेस के लिये)
National Scholarship Portal
पर अपनी शिक्षण संस्था का पंजीकरण/सत्यापन करने हेतु निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा 18 अगस्त 2019 से बढायी गयी दिनांक 31 अगस्त 2019 तक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


अतः जनपद स्थित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि जिन शैक्षणिक संस्थाओं ने अभी तक उक्त पंजीकरण/सत्यापन नही कराया है वह अपनी संस्था के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/प्राचार्य/प्रधानाध्यापक का आधार कार्ड नेशलन स्काॅलरशिप पोर्टल पर अपलोड करने/समस्त सूचनाएं भरने के पश्चात प्राप्त प्रिन्ट आउट की हस्ताक्षरित काॅपी पर फोटो चस्पा कर 30 अगस्त 2019 तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में उप लब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र शैक्षणिक संस्थाओं की लाॅगिन से अग्रसारित नही हो सकेगे।

epmty
epmty
Top