अमित शाह ने BSF के साथ, Indo-Pak और Indo-Bangla की सरहदों पर रखवाली व्यवस्था की समीक्षा

अमित शाह ने BSF के साथ, Indo-Pak और Indo-Bangla की सरहदों पर रखवाली व्यवस्था की समीक्षा

नई दिल्ली केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ कमान और सेक्टर मुख्यालय के साथ, भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर रखवाली व्यवस्था की कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की।

अमित शाह ने विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में सीमा पर चौकसी तेज करने का निर्देश दिया जहां बाड़ नहीं लगी हुई है ताकि सीमा पार से किसी प्रकार की आवाजाही न हो सके।

गृह मंत्री ने निर्देश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों को कोविड-19 के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए और इन क्षेत्रों में इसे फैलने से रोकने के लिए निवारक उपाय किए जाने चाहिए। इसके अलावा, जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्‍थापित कर, बीएसएफ को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोग गलती से भी सीमा पर लगी बाड़ के उस पार न जाएं।

कोविड-19 के प्रकोप के बीच गृह मंत्री ने बीएसएफ द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की प्रशंसा की। लॉकडाउन के दौरान, बीएसएफ ने अपनी ताकत जिन क्षेत्रों की तरफ लगाई है वे हैं

~ स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार जागरूकता अभियान

~ गांवों में जहां भी संभव हो, स्वच्छता के प्रयास

~ फेस मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन प्रदान कराना

दूरदराज के गांवों सहित, प्रवासी मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों और सीमावर्ती क्षेत्रों में फंसे ट्रक ड्राइवरों सहित जरूरतमंदों को राशन, पेयजल और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना।

समीक्षा बैठक में गृह राज्‍य मंत्री जी. किशन रेड्डी और नित्‍यानंद राय के अलावा केन्‍द्रीय गृह सचिव, सचिव (सीमा प्रबंधन) और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशकभी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top