Article 370 हटने के बाद नवीन चौधरी को मिला कश्मीर में पहला Residence Certificate

Article 370 हटने के बाद नवीन चौधरी को मिला कश्मीर में पहला Residence Certificate

पटना जम्मू-कश्मीर से Article-370 हटने के बाद, पहली बार जम्मू-कश्मीर से बाहर के व्यक्ति को निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ है. यह निवास प्रमाण पत्र बिहार के रहने वाले आईएएस अधिकारी नवीन चौधरी को जारी किया गया है।

नवीन चौधरी को नए नियम के मुताबिक, प्रमाण पत्र मिला है. दरअसल, केंद्र में नरेंद्र मोदी 2.0 के सत्ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र के मुताबिक, साल 2019 में 5 अगस्त को बीजेपी लोकसभा के बाद राज्यसभा में संशोधन बिल लेकर आई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संकल्प पेश करते हुए कहा था कि, संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होंगे. इसके बाद, गृहमंत्री ने सदन में जम्मू एवं कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक 2019 पेश किया।

इस बिल के तहत, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. बिल के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया और कहा कि, जम्मू-कश्मीर दिल्ली और पुडुचेरी की तरह होगा, जिसमें विधानसभा में होगी।

वहीं, लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी और वह चंडीगढ़ की तरह होगा. हालांकि, बिल का संसद के दोनों सदन में विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया. लेकिन सत्तापक्ष के पास बहुमत होने की वजह से बिल दोनों सदनों से पास हो गया।

epmty
epmty
Top