भारतीय वायुसेना ने की आधिकारिक मोबाइल गेमिंग ऐप 'Indian Air Force: A Cut Above' की शुरूआत

भारतीय वायुसेना ने की आधिकारिक मोबाइल गेमिंग ऐप Indian Air Force: A Cut Above की शुरूआत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली । मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय बाल भवन में भारतीय वायुसेना स्वागत-प्रचार मंडप का उद्घाटन किया।


इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ (पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएम और एडीसी) उपस्थित थे। छात्रों को भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के संबंध में भारतीय वायुसेना ने यह मंडप लगाया है।



राष्ट्रीय बाल भवन बच्चों के लिए प्रेरणा स्थल है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे देश प्रेम की भावना विकसित करें।






2500 से अधिक बच्चों और अध्यापकों के समूह को संबोधित करते हुए रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि राष्ट्रीय बाल भवन बच्चों के लिए प्रेरणा स्थल है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे देश प्रेम की भावना विकसित करें। निशंक ने कहा कि भारत एक महान देश है और भारतीय वायुसेना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बलों में शामिल है। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री से आग्रह करेंगे कि राष्ट्रीय बाल भवन को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाए।


भारतएक महान देश है और भारतीय वायुसेना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बलों में शामिल है




मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि भारत को ऐसे छात्र स्वयं सेवियों की आवश्यकता है, जिन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रशिक्षित किया जा सके। निशंक ने आशा व्यक्त की कि छात्र भारत के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे और नेतृत्वकारी भूमिका निभाएंगे।




उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय बाल भवन के कला प्रभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसमें बच्चों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने आधिकारिक मोबाइल गेमिंग ऐप

Indian Air Force : A Cut Above


की शुरूआत की। इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव रीना रे, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर.सी. मीणा और मंत्रालय के अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top