विपक्ष में यदि हिम्मत है तो एक बार फिर आर्टिकल 370 लाने का घोषणापत्र में ऐलान करें : मोदी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुंबई/जलगांव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली में संबोधित करते हुए कहा आज हमारी हर नीति, हर रणनीति- जनकल्याण से राष्ट्रकल्याण की है।जन अभियान से राष्ट्रनिर्माण की है।आज देश उस रास्ते को पीछे छोड़ आया है, जहां सिर्फ क्षेत्र, वर्ग और समुदाय के आधार पर योजनाएं बनती थीं।



प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा चाहे गरीबों के घर या शौचालय का निर्माण हो, एलपीजी गैस कनेक्शन हो, बिजली कनेक्शन हो, गरीबों का मुफ्त इलाज हो, हर परिवार का बैंक खाता हो, इन तमाम योजनाओं के केंद्र में आज 'गरीब' है, सामान्य जन है।यही भावना बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की थी, संत तुकाराम और संत संताजी महाराज की थी।



जल संपदा के संरक्षण और निर्माण की गति तेज करने के लिए हमने अब दो और बड़े कदम उठाए हैं।पहला, पानी से जुड़े सभी विभाग अब जल शक्ति मंत्रालय के तहत लाए गए हैं।दूसरा, सरकार बनते ही हमने जल जीवन मिशन शुरू कर दिया।


हमारा संकल्प किसानों के साथ-साथ आदिवासी समाज, श्रमिकों और छोटे दुकानदारों एवं कारोबारियों के लिए भी है।इनके लिए 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की सुविधा शुरू की गई है।


वहीं, आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य और स्वरोजगार पर तेजी से काम चल रहा है।



आज नया भारत ठान चुका है कि उसे अतीत के अनावश्यक बंधनों में बंधकर नहीं रहना है।आज नया भारत अपने वर्तमान को मजबूत तो कर ही रहा है, खुद को भविष्य के लिए भी तैयार कर रहा है।


5 अगस्त को भाजपा-एनडीए सरकार ने एक अभूतपूर्व फैसला लिया, जिसके बारे में सोचना तक पहले असंभव लगता था।

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा यदि हिम्मत है तो स्पष्टता के साथ देश के सामने आए और अपने घोषणापत्र में ये ऐलान करे कि वो एक बार फिर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आर्टिकल 370 को लागू करेंगे।अगर आप ये कर सकते हैं तो हिम्मत दिखाइए, वरना घड़ियाली आंसू बहाना बंद कर, देश के साथ खड़े हो जाइए।

epmty
epmty
Top