संसद के चालू सत्र को नए दशक में देश के उज्‍जवल भविष्‍य की मजबूत आधारशिला रखनी चाहिए : पीएम

संसद के चालू सत्र को नए दशक में देश के उज्‍जवल भविष्‍य की मजबूत आधारशिला रखनी चाहिए : पीएम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने संसद सदस्‍यों से कहा है कि वे नए दशक में देश के उज्‍जलव भविष्‍य के लिए मजबूत आधारशिला रखने की दिशा में काम करें।


संसद का ब‍जट अधिवेशन शुरू होने से पहले मीडिया के समक्ष पारंपरिक टिप्‍पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने देश में आर्थिक विषयों पर व्‍यापक चर्चा करने और वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्‍य में भारत को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का आह्वान किया।


प्रधानमंत्री ने कहा 'इस सत्र में हमें अधिक से अधिक आर्थिक विषयों पर फोकस करना चाहिए और यह देखने का प्रयास करना चाहिए कि किस तरह भारत वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्‍य का लाभ उठा सकता है और कैसे देश की अर्थव्‍यवस्‍था को आगे ले जाया जा सकता है।'

उन्‍होंने कहा 'हमारी सरकार सभी वंचित वर्गों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयास करने वाली सरकार के रूप में जानी जाती है। हम इस दशक में भी इस दिशा में काम करते रहेंगे। मैं चाहूंगा कि संसद के दोनों सदनों में देश के आर्थिक विषयों और जनता के सशक्तिकरण पर व्‍यापक चर्चा हो। मुझे विश्‍वास है कि विचार-विमर्श से हम सभी लोग लाभांवित होंगे।'


संसद के बजट सत्र से पूर्व प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ


नमस्कार सभी साथियों को 2020 का ये प्रथम सत्र है, इस दशक का भी यह प्रथम सत्र है। हम सबका प्रयास रहना चाहिए कि इस सत्र में इस दशक के उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत नींव डालने वाला ये सत्र बना रहे। आज आदरणीय राष्ट्रपति जी का उद्धबोधन होगा और कल इस नववर्ष का बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। ये सत्र अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा केंद्रित रहे। वैश्विक आर्थिक स्थितियों के संदर्भ में भारत किस प्रकार से इन परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है। अपनी आर्थिक गतिविधि को और मजबूत बनाते हुए वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले, हमारी सरकार की पहचान पीड़ित हो, शोषित हो, वंचित हो, महिलाएं हो इनको empower करने की रही है। इस दशक में भी हमारा उन्ही दिशा में बल रहेगा और मैं चाहता हूं कि दोनों सदन में आर्थिक विषयों पर, empowerment of people के ऊपर बहुत व्यापक चर्चा हो, अधिक अच्छी चर्चा हो, दिनों-दिन हमारी चर्चा का स्तर अधिक समृद्ध होता चले। इस पूरे विश्वास के साथ मै आप सबका भी बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

नमस्कार ।

epmty
epmty
Top