पूर्व केंद्रीय वित्त, सूचना प्रसारण और कॉर्पोरेट मामलें के मंत्री अरुण जेटली का निधन

पूर्व केंद्रीय वित्त, सूचना प्रसारण और कॉर्पोरेट मामलें के मंत्री अरुण जेटली का निधन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय वित्त, सूचना प्रसारण और कॉर्पोरेट मामलें के मंत्री अरुण जेटली का ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में निधन हो गया है ।

स्वर्गीय अरुण जेटली 2014 से 2019 तक नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे थे. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे नरेंद्र मोदी सरकार-2 में शामिल नहीं हुए थे. उनका जन्म दिल्ली में 28 दिसंबर 1952 को हुआ था. उनके पिता महाराज कृष्ण जेटली दिल्ली के प्रसिद्ध वकील थे. उन्होंने दिल्ली के संत जेवियर स्कूल से पढ़ाई की थी. फिर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम किया. दिल्ली के लॉ यूनिवर्सिटी से कानून की शिक्षा ली थी।

स्वर्गीय अरुण जेटली ने राजनीति की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य से शुरू की थी।

आपातकाल के दौरान उन्होंने 19 महीने जेल में बिताये थे. जेल से छूटने के बाद उन्होंने जनसंघ ज्वाइंन कर लिया था. वे 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रहे थे.

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top