तीन तलाक बिल लोकसभा में हुआ पास, कांग्रेस जेडीयू और टीएमसी ने किया वॉक आउट

तीन तलाक बिल लोकसभा में हुआ पास, कांग्रेस जेडीयू और टीएमसी ने किया वॉक आउट

नई दिल्ली । तीन तलाक़ बिल को आखिर लोकसभा में लंबी बहस के बाद मंजूरी मिल गयी । तीन तलाक़ बिल में संशोधन के लिए लाए गए विपक्षी सांसदों के प्रस्ताव खारिज हो गया और तीन तलाक़ बिल पास हो गया।

तीन सौ तीन सांसदों ने बिल के समर्थन में वोट किया जबकि विरोध में बयासी वोट पड़े।

तीन तलाक़ बिल पर तीन सौ तीन सांसदों ने बिल के समर्थन में वोट किया जबकि विरोध में बयासी वोट पड़े। अब सरकार की कोशिश इसे इसी सत्र में राज्यसभा में पास कराने की होगी,मौजूदा सत्र को सात अगस्त तक बढ़ा दिया गया है ।

संशोधनों और बिल पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस, टीएमसी और जेडीयू के सांसदों ने भी वॉक आउट किया।

आपको बताते चलें सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2017 में तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी तीन तलाक बिल को लोकसभा की मंजूरी मिल गई थी लेकिन राज्यसभा से इसे मंजूरी नहीं मिली थी, जिसके बाद सरकार ने तीन तलाक को लेकर अध्यादेश जारी किया था।


Next Story
epmty
epmty
Top