रक्षामंत्री ने महत्‍वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान और विकास की प्रगति की समीक्षा की

रक्षामंत्री ने महत्‍वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान और विकास की प्रगति की समीक्षा की
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन(डीआरडीओ) मुख्‍यालय में रक्षा टेक्‍नालॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान तथा विकास गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की।

डीआरडीओ के अध्‍यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी तथा अन्‍य वरिष्‍ठ वैज्ञानिकों ने रक्षा मंत्री को विस्‍तृत प्रेंजटेशन दिया। प्रेंजटेशन में हाल की उपलब्धियों, प्रमुख चालू परियोजनाओं के ब्‍यौरे तथा डीआरडीओ के रोड मैप को शामिन किया गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को डीआरडीओ द्वारा विकसित तथा सशस्‍त्र बलों द्वारा स्‍वीकृत अत्‍याधुनिक टेक्‍नालॉजी तथा प्रणालियों की जानकारी दी गई।

रक्षामंत्री ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के संकल्‍प और समर्पण की सराहना की और उन्‍हें निर्देश दिया कि उन्‍हें राष्‍ट्रीय महत्‍व के अग्रणी कार्यक्रमों पर अपनी ऊर्जा केन्द्रित करनी चाहिए। उन्‍होंने शिक्षा तथा उद्योग जगत में डीआरडीओ की पहलों की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कहा कि व्‍यापक वैज्ञानिक सोच तथा उत्‍पादन आधार बनाने के लिए इस तरह की बातचीत होती रहनी चाहिए, जो अनुसंधान तथा रक्षा उत्‍पादन में प्ररेक होगी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 'रोडमैप ऑफ डीआरडीओ' पुस्तिका का लोकार्पण किया इसमें अगले दस वर्षों के लक्ष्‍य दिए गए हैं। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय रक्षा क्षमताओं को मजबूत बनाने तथा सैटलाइट रोधी क्षमता, 4.5 जैनरेशन लड़ाकू विमान, विमान में प्रारंभिक चेतावनी तथा नियंत्रण प्रणाली(एईडब्‍ल्‍यू एंड सीएस), बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा कार्यक्रम जैसी अग्रणी रक्षा प्रौद्योगिकी वाले देशों के क्‍लब में देश को शामिल कराने के लिए डीआरडीओ को बधाई दी।

इससे पहले डीआरडीओ भवन पहुंचने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व राष्‍ट्रपति तथा प्रख्‍यात मिसाइल वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की और उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।

epmty
epmty
Top