केन्द्र किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध-केंद्र सरकार

केन्द्र किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध-केंद्र सरकार

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है, यही वजह है कि सरकार ने किसान रेल सेवा शुरू करने जैसे अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।

लोकसभा में सोमवार को वर्ष 2021-22 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की माँगों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए भाजपा के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करने के मक़सद से देश के 41 मार्गों में किसान रेल सेवा के चलते किसानों को उनके उत्पादों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की सरल यातायात सुविधा मिल रही है और इसके लिए 50 फ़ीसदी तक सब्सिडी भी मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले शासन में रेल तीन-चार घंटे देरी से चलती थी लेकिन अब ट्रेनें समय से आधा घंटा पहले ही स्टेशन पर पहुँच जाती है।

चर्चा में भाग लेते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि कोरोना के संकटकाल के दौरान प्रवासी मज़दूरों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने में रेलवे ने सराहनीय कार्य किया ।

जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ़्रेंस के सांसद हसनैन मसूदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के कारण राज्य की तरक़्क़ी नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा, "जम्मू कश्मीर के विकास को लेकर सिर्फ़ घोषणाएँ हुई है लेकिन बुनियादी सुविधाओं के नाम पर वहाँ कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। बुलेट ट्रेन का सपना छोड़िए, राज्य के लोग आम रेल यातायात सुविधाओं के भी इंतज़ार में बैठे हैं।


epmty
epmty
Top