राज्य का दर्जा दे सकता है स्वशासन की गारंटी-बुखारी

राज्य का दर्जा दे सकता है स्वशासन की गारंटी-बुखारी

श्रीनगर। अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने संबंधी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रदेश में स्वशासन की गारंटी दे सकता है।

पूर्व मंत्री सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग इसे राज्य का दर्जा दिए जाने में कोई और देरी नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा दिए जाने से जम्मू-कश्मीर के निवासियों को स्वशासन के अधिकार की गारंटी मिल सकती है।

सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने गृह मंत्री अमित शाह की इस टिप्पणी का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य के तौर पर दर्जा बहाल करने में केंद्र को अधिक समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय अब किसी राजनीतिक दल या किसी नेता के बारे में नहीं है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों और राजनीतिक आकांक्षाओं के बारे में है।

उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का फिर से दर्जा दिए जाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करती है, उतना ही देश के इस अशांत क्षेत्र में शांति और विकास सुनिश्चित करने में आसान होगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top