आज के ही दिन 1969 को बागपत के डौला में जन्में थे जलपुरूष राजेन्द्र सिंह

आज के ही दिन 1969 को बागपत के डौला में जन्में थे जलपुरूष राजेन्द्र सिंह
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

साल 1980 में राजेन्द्र सिंह ने नैशनल सर्विस वालिंटियर फॉर एजुकेशन के पद नियुक्त होकर राजस्थान से सरकारी नौकरी की शुरूआत की। वहाँ इन्हें दौसा जिले में प्रौढ़ शिक्षा का प्रोजेक्ट दिया गया। उस समय वहां पानी का संकट लोगों को हलकान कर रहा था, इसी जल संकट ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया और वे इस जल संकट के खिलाफ उठ खडे हुए और गाँव वालों से विचार-विमर्श करके तथा देश के अन्य इलाकों की स्थिति से जानकारी लेकर यह हल सामने आया कि कुएँ तथा जोहड़ों को फिर से जिंदा करने से जल संकट कम किया जा सकता है। उस समय एक वृद्ध ग्रामीण की सीख उनके दिल को छू गयी कि कुआँ खोदने के लिए कोई इंजीनियर नहीं चाहिए, केवल हौसले की जरूरत है।

epmty
epmty
Top