सेना का अफसर बताकर ठग ने की लाखों की ऑनलाइन ठगी

सेना का अफसर बताकर ठग ने की लाखों की ऑनलाइन ठगी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने ऐसे दो ऑनलाइन ठगों को अरेस्ट किया है, जो खुद को सेना का अधिकारी बताकर ऑनलाइन डीलर्स को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी ठगों ने धोखाधड़ी करते हुए QR कोड का इस्तेमाल करके पीड़ित के बैंक खाते से स्वाइप कर पैसा निकाल लिया।

शाहदरा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक इन ऑनलाइन ठगों की अरेस्टिंग की गई। पीडि़त व्यक्ति ने बयान में कहा था कि उसने अपनी घर की चीज़ों के विज्ञापन ऑनलाइन मार्केट प्लेटफार्म पर सेल के लिए पोस्ट किए थे।

उसके बाद एक व्यक्ति ने उससे कांटेक्ट किया जिसने सेना का अफसर होने का दावा किया था। उत्पाद की कीमत पर बातचीत करने के बाद, आरोपी ने शिकायतकर्ता को एक फेक क्यूआर(QR) कोड भेजा और उसे स्कैन करने के लिए कहा। जब शिकायतकर्ता ने QR कोड स्कैन किया, तो उसके बैंक अकाउंट से 1,76,500 रुपये की धनराशि कट गई।

इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल से संपर्क किया और ऑनलाइन ठगी की कंप्लेन दर्ज कराई। संदिग्धों द्वारा पीड़ित व्यक्ति के साथ शेयर की गई डिटेल के मुताबिक , साइबर सेल उस बैंक अकाउंट का पता लगाने में सफल हो गई जिसमें ठगी किए गए पेमेंट को ट्रांसफर किया गया था। साइबर सेल ने छानबीन में यह भी पता लगाया कि ठगी के पैसों को निकालने के लिए आरोपी बेगुनाह लोगों के बैंक अकाउंट का उपयोग कर रहे थे।

पूरी पड़ताल के बाद पुलिस टीम ने फरीदाबाद के सेक्टर -17 निवासी 25 वर्षीय इमरान को अरेस्ट किया। गहन पूछताछ के बाद इमरान ने अपना गुनाह कबूल किया व साइबर सेल को बताया कि उसके चाचा लियाकत इस पूरे ऑनलाइन ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड है।

epmty
epmty
Top