विमान से टकराया पक्षी-बाल बाल बची केंद्रीय राज्यमंत्री

विमान से टकराया पक्षी-बाल बाल बची केंद्रीय राज्यमंत्री

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया के विमान से अचानक पक्षी टकरा गया। जिससे विमान के भीतर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में फ्लाइट से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया कि इस फ्लाइट में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी सवार थी।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एयर इंडिया की फ्लाइट ने जैसे ही राजधानी दिल्ली के लिए रनवे से उड़ान भरी, वैसे ही आसमान में मंडरा रहा एक पक्षी विमान से टकरा गया। पक्षी के विमान से टकराते ही भीतर बैठे यात्रियों में अनहोनी की आशंका से अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में विमान को रनवे पर उतारा गया और भीतर बैठे यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि पक्षी से टकराने वाले एयर इंडिया के इस विमान में केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी सवार थी जो छत्तीसगढ़ से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को यह घटना सवेरे तकरीबन 10.00 बजे रनवे नंबर 24 पर हुई। एयर इंडिया के पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पक्षी के विमान से टकराने के बाद फ्लाइट को नीचे उतारा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद इंजीनियरों द्वारा एयर इंडिया के विमान की जांच की जा रही है कि कहीं उसमें कोई तकनीकी खराबी तो नहीं आई है। हादसा टलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।



epmty
epmty
Top