शिक्षा के मंदिर में चला दी दारू पार्टी- पहुंची पुलिस हुआ यह हाल

शिक्षा के मंदिर में चला दी दारू पार्टी- पहुंची पुलिस हुआ यह हाल

नई दिल्ली। शिक्षा के मंदिर में अभिभावक एवं माता पिता अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए भेजते हैं। इसी वजह से गुरु को समाज के भीतर भगवान का दर्जा दिया गया है। लेकिन भगवान बने इन्हीं शिक्षकों ने स्कूल के भीतर मयखाना खोलते हुए दारू पार्टी शुरू कर दी। राज्य के भीतर दारूबंदी के बावजूद चलाई जा रही दारू पार्टी की पुलिस को जानकारी हाथ लग गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हलक के नीचे दारु उतार रहे हेड मास्टर समेत 3 शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।

बृहस्पतिवार को बिहार के नवादा जनपद के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के सामबे गांव स्थित मध्य विद्यालय में कुछ लोग शराब की पार्टी कर रहे हैं।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस के भीतर स्कूल पहुंच गई और मौके से प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सहित तीन शिक्षकों को शराब पीते गिरफ्तार कर लिया। वारिसलीगंज के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगो में सुनील कुमार के अलावा रजनीकांत शर्मा और प्रमोद कुमार सिंह हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनो दूसरे स्कूल के शिक्षक हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से शराब की एक खाली बोतल भी बरामद की गई है। तीनों शिक्षकों की चिकित्सकीय जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि भी हुई है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य में किसी भी प्रकार की शराब बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध है।



epmty
epmty
Top