स्कूल कॉलेज बंदी और नाइट कर्फ्यू के बाद हो सकती है और भी सख्ती

स्कूल कॉलेज बंदी और नाइट कर्फ्यू के बाद हो सकती है और भी सख्ती

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की नई लहर का सामना कर रही राजधानी में पिछले 13 महीनों के बाद शुक्रवार को 1 दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे हालातों के बीच कोरोना संक्रमण को थामने के लिए दिल्ली में आने वाले दिनों के भीतर अब और भी अधिक सख्ताई की जा सकती है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की लगातार तेज होती रफ्तार को थामने के लिये पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ ही सरकार की ओर से स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले कोरोना काल की तरह इस बार भी दिल्लीवासियों पर कुछ और अधिक पाबंदियां लगाई जा सकती है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में सार्वजनिक परिवहन और कार्यालयों में कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन को सख्ती के साथ लागू किए जाने पर जोर दिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सरकार के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए हैं। बैठक के बाद अब कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में डीडीएमए बसों, दफ्तरों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की संख्या पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। दरअसल उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बैठक में कहा है कि दिल्ली में कोविड-19 मामलों में हाल ही के दिनों में तेजी के साथ हुई वृद्धि को देखते हुए कोरोना से बचाव संबंधी गाइडलाइन को सख्ती के साथ लागू किया जाना चाहिए। उनके इस आदेश के बाद संभावना है कि बसों में 50 प्रतिशत यात्रियों की अनिवार्यता के साथ साथ कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के काम करने जैसा कुछ नियम लागू किया जा सकता है।





epmty
epmty
Top