यूपी,मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी,अगले 2 दिन मुंबई के लिए भी भारी

यूपी,मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी,अगले 2 दिन मुंबई के लिए भी भारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली। पूरे भारत में लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है ।भारतीय मौसम विभाग ने कहा की उत्तर कोकण मे भारी बारिश हो सकती है। यही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मानसून के कारण शनिवार को भी बारिश हो सकती है।अगले दो हफ्तों तक झारखंड में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पंजाब मध्य प्रदेश जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होगी। मुंबई में भारी भारी बारिश की वजह से सड़क रेल और हवाई यातायात सब कुछ बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

भारी बारिश के कारण मुंबई से 100 किलोमीटर दूर महालक्ष्मी एक्सप्रेस भी बाढ़ की चपेट में आ गई है। जिस में फंसे यात्रियों के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है।

दिल्ली और आसपास के इलाकों में 28 और 29 जुलाई को तापमान में बढ़ोतरी रहेगी और मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन 30 और 31 जुलाई को राजधानी आसपास के क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है ।भारी बारिश को देखते हुए देहरादून के सभी स्कूलों बंद कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top