पुलिस ने किया छह आतंकवादियों को गिरफ़्तार

पुलिस ने किया छह आतंकवादियों को गिरफ़्तार

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से छह आतंकवादियों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है जिनमें से दो ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया है।

स्पेशल सेल विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि गिरफ़्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान अबू बकर, जान मोहम्मद अली शेख़, ओसामा, मूलचंद उर्फ़ लाला, जीशान कमर और मोहम्मद आमिर जावेद के रूप में हुई है। इनमें से ओसामा और जीशान की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है। ये लोग नवरात्र, रामलीला और अन्य उत्सवों में विभिन्न राज्यों में बम धमाका करने की फ़िराक़ में थे। आतंकवादियों के ख़िलाफ़ अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

उन्होंने कहा कि ओसामा और जीशान यहाँ से मस्कट गये और वहाँ पाकिस्तान जाकर 15 दिनों की ट्रेनिंग ली है। इन दोनों का अंडरवर्ल्ड से सम्बंध था, जो दाऊद इब्राहीम के भाई अनीस इब्राहीम के द्वारा संचालित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जब इन दोनों को मस्कट से पाकिस्तान ले ज़ाया जा रहा था, तब इसके साथ कुछ लोग बांग्ला बोलने वाले थे।

स्पेशल सेल विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर ने कहा कि इनमें से तीन लोगों को उत्तर प्रदेश से, दो को दिल्ली और एक को महाराष्ट्र से गिरफ़्तार किया गया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से जानकारी मिली थी कुछ आतंकवादी देश में बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक़ में है। इसके आधार पर पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक टीम बनाई है और विभिन्न राज्यों में छापे मारकर इन आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया गया है।


वार्ता

epmty
epmty
Top