वायुसेना को मिले नए एयर मार्शल-विवेक राम चौधरी को मिली हरी झंडी

वायुसेना को मिले नए एयर मार्शल-विवेक राम चौधरी को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से नए वायुसेना प्रमुख के नाम की घोषणा कर दी गई है। एयर मार्शल वी आर चौधरी 1 अक्टूबर से वायुसेना प्रमुख के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। वायुसेना के मौजूदा प्रमुख आगामी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिसे देखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने भी इस फैसले को हरी झंडी दिखा दी है।

भारत के नए एयर मार्शल वी आर चौधरी आगामी 1 अक्टूबर से देश के 27 वें एयर मार्शल के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके पहले एयर मार्शल वीआर चौधरी ने 1 जुलाई को वायुसेना के डिप्टी एयर मार्शल के तौर पर अपना पदभार संभाला था। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी अर्थात एनडीए के छात्र रहे एयर मार्शल वी आर चौधरी वर्ष 1982 की 29 दिसंबर को भारतीय वायुसेना की युद्ध इकाई में शामिल हुए थे। वायुसेना का उप प्रमुख बनने से पहले वी आर चौधरी पश्चिमी वायु कमान के कमांडर इन चीफ के रूप में कार्यरत है। पश्चिमी वायु कमान संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भारतीय वायु क्षेत्र की निगरानी करते हुए देश की सुरक्षा करता है। यदि नये एयर मार्शल वी आर चौधरी के अभी तक के सफर की बात करें तो उन्होंने अपने जीवन के तकरीबन 38 वर्ष भारत की सुरक्षा करने में लगा दिए हैं।

वायुसेना के इस विशिष्ट सफर में उन्होंने भारतीय वायुसेना में कई प्रमुख लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान भी उड़ाए हैं। उल्लेखनीय है कि नए एयर मार्शल बनने जा रहे वी आर चौधरी मिग-21, मिग-23 एमएस मिग -29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को उड़ा चुके हैं। नए एयर मार्शल के पास इन विमानों के परिचालन और उड़ान समेत 3800 घंटे से भी अधिक के उड़ान का अनुभव है। वह एक फ्रंटलाइन फाईटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर थे। उन्होंने फ्रंटलाइन फाइटर बेस की भी कमान संभाल रखी थी।

epmty
epmty
Top