फूल मंडी में मिला आईईडी विस्फोटक, मचा हड़कंप, किया डिफ्यूज

फूल मंडी में मिला आईईडी विस्फोटक, मचा हड़कंप, किया डिफ्यूज

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के पर्व को लेकर कड़ी चौकसी बरत रही सुरक्षा एजेंसियों को 26 जनवरी से पहले दिल्ली में बड़ी वारदात को रोकने में उस समय सफलता मिल गई जब गाजीपुर की फूल मंडी में लावारिश अवस्था में बैग के भीतर मिले आईईडी विस्फोटक को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया गया।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की विख्यात गाजीपुर फूल मंडी में एक संदिग्ध बैग दिखाई देने से लोगों में हड़कंप मच गया। नागरिकों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियों ने जब संदिग्ध बैग को खोला तो उसके भीतर बम रखा मिला। जिसके बाद आनन-फानन में बम निरोधी दस्ता और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर बुलवाया गई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक गाजीपुर स्थित फूल मंडी में मिला बम यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस था। जिसे पास के ही खाली मैदान में गहरा गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट की मदद से डिफ्यूज कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि बम डिफ्यूज की कार्रवाई के दौरान पूरी जगह को कॉर्डन ऑफ किया गया था। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।




epmty
epmty
Top