शराब की होगी होम डिलीवरी-सरकार ने दी इजाजत

शराब की होगी होम डिलीवरी-सरकार ने दी इजाजत

नई दिल्ली। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने शराब की दुकानें भी बंद करने का फैसला लिया था। अक्सर देखने में आता है कि शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ नजर आती है। शराब की दुकान खोलने के पीछे सरकार का तर्क यह भी है कि उसे राजस्व का घाटा नहीं होता। मगर जब शराब की दुकानें खुलती है, तो पियक्कड़ होगी भीड़ शराब की दुकानों पर मधुमक्खियों की तरह लिपट जाती है। जहां पर कोरोना गाइडलाइन का भी पालन देखने में नहीं आता। शराब की दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जाती है।

अब दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार ने मोबाइल एप व ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भी शराब की होम डिलीवरी शुरू की थी। इसके पीछे सरकार का तर्क है कि इस फैसले से कोरोना काल में शराब की दुकानों पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी। दिल्ली आबकारी नियम 2021 के अनुसार L-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी। अधिसूचना में कहा गया कि लाइसेंस धारक केवल मोबाइल एप व ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ही घर पर शराब की होम डिलीवरी करवा सके। किसी भी छात्रावास, कार्यालय,संस्थान को होम डिलीवरी कतई नहीं की जाएगी।

आपको बता दें कि पिछले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की थी कि राज्यों को शराब की होम डिलीवरी पर विचार करना चाहिए क्योंकि शराब की दुकानों के बाहर भीड़ के कारण कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी की तस्वीरें सामने आई थी। दूसरी लहर के बाद दिल्ली में फिर से शराब की दुकानें बंद कर दी गई थी। हालांकि दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है मगर अभी शराब की दुकान खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया।

सरकार को शराब की दुकानों के बंद होने से लगातार नुकसान हो रहा है नुकसान पूरा करने के लिए होम डिलीवरी करने की इजाजत दे दी है।

epmty
epmty
Top