हारेगा कोरोना- बचेगी जिंदगी- रेमडेसिविर का उत्पादन तीन गुना बढ़ा

हारेगा कोरोना- बचेगी जिंदगी- रेमडेसिविर का उत्पादन तीन गुना बढ़ा

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आमजनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित करते हुए चारों तरफ अपना कहर बरपा रही। उधर केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना की दूसरी लहर की तेज होती रफ्तार को थामने का प्रयास कर रही है। सरकार के प्रयासों के चलते कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग की जा रही रेमडेसिविर दवा के उत्पादन में तीन गुना की वृद्धि कर दी गई है।

मंगलवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडविया ने ट्वीट कर कहा है कि समूचे देश में तेज गति से रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। सिर्फ कुछ ही दिनों में रेमडेसिविर की उत्पादन क्षमता तीन गुना तक हासिल कर ली गई है और जल्द ही बढ़ती हुई मांग को पूरा हम कर पाएंगे। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए अथक प्रयास जारी है। देश में रेमडेसिविर की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका उत्पादन बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों के भीतर ही लगभग तीन गुना रेमडेसिविर उत्पादक प्लांट बढ़ाये जा चुके हैं। कोरोना हारेगा, जीतेगी जिन्दगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि देश के कई हिस्सों में इस रेमडेसीविर दवा की कालाबाजारी की जा रही है। रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले कई लोगों को इसके लिए गिरफ्तार भी किया गया है । कुछ स्थानों पर इस दवा की जमाखोरी भी की गई है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समूचे देश में अपना कहर बरपाते हुए लोगों को बंदिशों के हालातों की तरफ धकेल रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करने की बजाय लोग आपदा में लाभ के अवसर तलाशते हुए कोरोना मरीजों के काम आने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शन के साथ ही आॅक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक दवाईयों की जमाखोरी करते हुए कालाबाजारी कर रहे है।

epmty
epmty
Top