स्मार्टफोन कैटेगरी को सशक्त बनाने को 'जियोनी' ने की 'उड़ान' के साथ साझेदारी

स्मार्टफोन कैटेगरी को सशक्त बनाने को जियोनी ने की उड़ान के साथ साझेदारी

नयी दिल्ली। उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने और एंट्री लेवल स्मार्टफोन कैटेगरी को सशक्त बनाने के लिए जियोनी ने उड़ान के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उडान पर जियोनी एफ8 नियो का एक्सक्लुज़िव लॉन्च किफ़ायती सुपर स्मार्टफोन के नए दौर की शुरूआत करने जा रहा है जो स्मार्ट भारत को फीचर फोन से स्मार्टफोन की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा । ग्राहकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया में 18 अक्टूबर को उड़ान पर स्पेशल प्रीव्यू सेल के एक घंटे के अंदर नए लॉन्च किए गए एफ8 नियो ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की । सेल का अगला राउंड जल्द ही उड़ान पर लाईव होगा।

उसने कहा कि उड़ान पर मौजूद 1.5 से 2.0 लाख मोबाइल फोन रिटेलरों के सशक्त वितरण नेटवर्क का लाभ उठाकर जियोनी सुनिश्चित करेगा कि ये सुपर स्मार्ट डिवाइस देश के हर कोने तक पहुंचे और आगामी त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा कर सकें। स्मार्ट भारत का अपना सुपर स्मार्टफोन एफ8 नियो 2जीबी रैम और 32 जीबी रॉम के साथ आता है जो 5499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

epmty
epmty
Top