कांग्रेस ने उठाई मांग- पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दे सरकार

कांग्रेस ने उठाई मांग- पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दे सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर दिल्ली के पत्रकारों के हित में आवाज उठाते हुए कहा कि ये पत्रकार रात दिन अपनी जान को हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं और उन्हें कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया जाना चाहिए।

सोमवार को लैफ्टिनेंट गर्वनर अनिल बैजल को लिखे एक पत्र में कांग्रेस नेता डा. नरेश कुमार ने कहा कि जो पत्रकार दिल्ली में काम कर रहे हैं उन्हें कोरोना वरियर्स का दर्जा दिल्ली सरकार द्वारा मिलना चाहिए। इस महामारी के दौर में पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर अपना कार्य कर रहे हैं वो किसी वरियर्स से कम नहीं है। पत्रकारों की रिपोर्ट का ही नतीजा है कि हम घरों में रहकर कोरोना से जुड़ी खबरें प्राप्त कर रहे हैं। दिल्ली सरकार को इस कोरोना काल में नौकरी गँवाने वाले पत्रकारों को बीस हजार प्रतिमाह आर्थिक सहयोग राशि के रूप में दिया जाए। इसके साथ ही इस महामारी में अपनी जान गँवाने वाले पत्रकार के परिजनों को दस लाख रुपया मुआवजे के रूप में दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में दिल्ली में कार्यरत पत्रकारों का वैक्सिनेशन प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए, साथ ही कोई पत्रकार या उसके परिवार का कोई सदस्य दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से संक्रमित हो जाता है तो उनका इलाज प्राथमिकता के साथ दिल्ली के प्रतिष्ठित सरकारी अस्पतालों में होना चाहिए।

इस पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की योजना कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में पहले से चल रही है और इसी तर्ज पर दिल्ली में भी इसे लागू करना चाहिए।

epmty
epmty
Top