बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे-बुआ भतीजों समेत 4 की मौत

बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे-बुआ भतीजों समेत 4 की मौत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। राज्य परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगने के बाद कार दोबारा से घूमकर बस के सामने आ गई, जिससे कार के बुरी तरह के परखच्चे उड़ गए और उसके भीतर बैठी एक महिला और तीन पुरुषों समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो भाई, एक महिला और बच्चा शामिल है। कार में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां से तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

शनिवार को कार में सवार होकर जा रहे जोधपुर के सोयला क्षेत्र के रावो की ढाणी निवासी लोगों के लिए काला दिन साबित हुआ। राजस्थान के सदर थाना क्षेत्र के जोधपुर हाईवे पर चिमरानी गांव के पास तेज रफ्तार राज्य परिवहन निगम की बस ने सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस की टक्कर लगने के बाद कार एक बार फिर से घूमकर बस के सामने ही आ गई, जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसके भीतर बैठी 65 वर्षीय सीता पुत्री सुरता राम, 22 वर्षीय संजीव पुत्र दयाल राम तथा 12 वर्षीय राहुल पुत्र दयाल राम के अलावा पाली राम पुत्र गुलाब राम निवासी ओलादन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एचएचओ त्रिलोक वर्मा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और इस हादसे में घायल हुए 5 वर्षीय अजय पुत्र दयाल राम, 13 वर्षीय ज्योति और दयाल राम पुत्र सुरता राम को गंभीर अवस्था के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस की ओर से मृतकों के परिवारजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।



epmty
epmty
Top