युवक की निर्मम हत्या के बाद बवाल- फोड़ी आंखें और निकाल ली किडनी

युवक की निर्मम हत्या के बाद बवाल- फोड़ी आंखें और निकाल ली किडनी

नई दिल्ली। बेरहमी के साथ युवक की हत्या करने के बाद हमलावरों ने युवक की आंखें निकालने के साथ उसकी किडनी भी निकाल ली और शव को झाड़ी में फेंक दिया। घटना का पता चलने के बाद लोगों ने आरोपी को उसके घर से निकलकर पेड़ से बांध़ने के बाद जोरदार पिटाई की। बीच बचाव करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर पथराव करते हुए उसे खदेड दिया गया। बाद में फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अब इस मामले में मानव अंग तस्करी के मामले की जांच होगी।


दरअसल झारखंड के उरांव रेलवे स्टेशन के समीप कुर्मी डीह स्थित केबिन टोले में रहने वाले अनुस्वार को 5 अगस्त की रात केबिन टोले में रहने वाला राजमिस्त्री श्रवण दास काम दिलाने के लिए उसे अपने साथ लेकर गया था। जब युवक काफी दिनों तक भी घर नही लौटा तो उसके परिजनों राजमिस्त्री श्रवण से अपने बेटे के बारे में पूछा तो वह जवाब दिया कि एक-दो दिन में उनका बेटा आ जाएगा। रविवार को जब गांव के लोग जंगल में गए थे तो तालाब के किनारे अनुस्वार का शव पड़ा हुआ मिला। युवक की आंखें एवं किडनी गायब थी।


युवक की दुर्दशा की हालत देखते ही इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इकट्ठा हुई भीड़ तुरंत आरोपी के घर पहुंची और उसे बाहर निकालने के बाद उसे एक पेड़ से बांध दिया। भीड़ द्वारा आरोपी युवक की जमकर पिटाई की गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर भीड़ द्वारा पथराव कर दिया गया। हालात बेकाबू होते देखकर स्थानीय पुलिस के साथ हेड क्वार्टर से डीएसपी मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मींस एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह तथा कुलदीप सिंह शेखावत आदि अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।


पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बात करते हुए मामले की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पूरे मामले में जांच कर फास्ट ट्रैक कोर्ट से आरोपी को सजा दिलाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

epmty
epmty
Top