पलायन से मचा हड़कंप-SP कलेक्टर फोर्स के साथ गांव में दौडे

पलायन से मचा हड़कंप-SP कलेक्टर फोर्स के साथ गांव में दौडे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

भोपाल। हिंदुओं की ओर से अपने मकानों पर गांव छोड़कर चले जाने की चेतावनी चस्पा कर दिये जाने से सरकार के भीतर हड़कंप मच गया। मामले का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत की। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि गांव में पुलिस चौकी बनाई जाएगी और जिन लोगों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं, उन्हे जिला बदर किया जाएगा।


बुधवार को रतलाम जनपद के गांव सुराणा में हिंदू समाज के लोगों द्वारा गांव छोड़कर चेतावनी के पोस्टर अपने मकानों पर चस्पा कर दिए जाने के बाद सरकार में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भारी पुलिस बल को साथ लेकर गांव में पहुंचे और यहां पर दोनों धर्मों के लोगों को बुलाकर बातचीत की। इस दौरान आयोजित की गई चौपाल के भीतर अफसरों ने कहा कि गांव में पुलिस चौकी बनाई जाएगी और जिन लोगों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं, उन्हें जिला बदर किया जाएगा। इसके अलावा झगडे की जड बने अवैध कब्जों को 1 महीने के भीतर हटवाया जायेगा। जितने भी लोगों ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है उन्हें ध्वस्त किया जाएगा। उधर राज्य के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की ओर से कहा गया है कि वह पीड़ितों को सुरक्षा देने के लिए जिला प्रशासन के साथ बातचीत करेंगे। मध्य प्रदेश देश में शांति का टापू है, यहां पर कोई भी डर या भय का माहौल नहीं बना सकता है। जबकि जिलाधिकारी ने कहा है कि गुंडा कोई भी हो और कितना भी मजबूत दिखाई देता हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।



epmty
epmty
Top