पुजारी की हत्या - अपराधी की पीट-पीटकर हत्या

पुजारी की हत्या - अपराधी की पीट-पीटकर हत्या

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरूवार की सुबह कुलदेवी कंकाली मां मंदिर के प्रधान पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं भाग रहे अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला।

दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने यहां बताया कि आज अहले सुबह रामबाग मुहल्ला स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी राजीव कुमार झा उर्फ अंटू की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है, वही पुजारी के साथ सोए एक अन्य भक्त चिरंजीव झा उर्फ शंभू गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल शंभू झा का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने भाग रहे तीन अपराधियों को पकड़ लिया और उन्हें पीट पीटकर घायल कर दिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि आक्रोशित लोगों की पिटाई से एक अपराधी पुलकित सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायल दो लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य अपराधी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।अब तक जो जानकारी मिली है उसमें यह बात सामने आई है की मोबाइल फोन को लेकर पुजारी के भतीजे एवं अपराधियों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर आज अहले सुबह कार पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने पुजारी की हत्या कर दी। इस घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल दो अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर मुहल्ला निवासी अभिषेक राज और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मुहल्ला निवासी अभिजीत श्रीवास्तव के रूप में हुई है। इन दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद हुआ है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top