कुल्हाड़ी से काटकर चाची का मर्डर करके फरार भतीजा 24 घंटे में गिरफ्तार

कुल्हाड़ी से काटकर चाची का मर्डर करके फरार भतीजा 24 घंटे में गिरफ्तार

नोरौजाबाद। पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने के बाद कुल्हाड़ी से काटकर चाची का मर्डर करके फरार हुए भतीजे को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए 24 घंटे के बरामद कर लिया है। पुलिस ने जरूरी लिखा पढ़ी करने के बाद हत्यारोपी को जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।

उमरिया जनपद की नोरौजाबाद थाना पुलिस ने 4 अप्रैल को अंजाम दी गई कलवतिया कौल की कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे लल्लू लाल कोल को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनाक्रम के मुताबिक रन्नू कोल पत्नी राम प्रसाद कोल निवासी ग्राम पठारी थाना नौरोजाबाद की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 04.04.2024 को रात करीब 09.00 बजे जेठ लल्लूलाल कोल हमारे पूरे परिवार को मां बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहे थे। तब मेरी सास कलवतिया कोल ने घर से बाहर आकर जेठ को गाली गुप्तार करने से मना की तो जेठ लल्लूलाल कोल द्वारा टंगिया से मेरी सास के गर्दन मे मार कर उसकी हत्या कर फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने तत्काल मौके पर पहुचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं स्वयं मृतक के परिजनो से पूछताछ की एवं विवेचना अधिकारी को भौतिक साक्ष्य एकत्र करने व आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन मे थाना प्रभारी नोरौजाबाद द्वारा घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्र किये गये एवं विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश लगातार की गई। पुलिस के अथक प्रयासो के परिणामस्वरूप आरोपी को दिनांक 05.04.2024 को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई जो कि छिप रहा था एवं अन्यत्र स्थान पर भागने की फिराक में था।

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी आये दिन पारिवारिक विवाद के कारण गाली गलौच करता था। घटना की दिनांक के दिन भी आरोपी मृतका एवं उसके परिवार को गाली गलौच कर रहा था। जिस पर मृतका के विरोध करने पर उसकी टांगिया मार कर हत्या कर दी । आरोपी के कब्जे से घटना के समय पहने हुये रक्त रंजित कपडे एवं घटना मे प्रयुक्त टंगिया को जप्त किया गया है। मामले से संबंधित अन्य विधि संगत साक्ष्य एकत्र कर विवेचना की जा रही है । हत्या की इस वारदात के खुलासे और संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा द्विवेदी, उप निरीक्षक शिवनाथ प्रजापति, आर. देवेन्द्र चौधरी, आर. देवेन्द्र सिंह. आर. अतुल मिश्रा प्र.आर. चालक अजंनी मिश्रा का योगदान रहा।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्यप्रदेष

epmty
epmty
Top