गैंगवार में कोर्ट परिसर में चली गोली-पेशी पर आए गैंगस्टर की मौत

गैंगवार में कोर्ट परिसर में चली गोली-पेशी पर आए गैंगस्टर की मौत

नई दिल्ली। राजधानी के रोहिणी न्यायालय परिसर में गैंगवार की वारदात को अंजाम देते हुए पेशी पर आए गैंगस्टर को दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई है। दो लोगों ने कैदी के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिससे पेशी पर आए गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने वारदात के बाद मौके से भाग रहे दोनों बदमाशों को मोर्चा संभालते हुए ढेर कर दिया है।

शुक्रवार को राजधानी का रोहिणी कोर्ट परिसर गैंगवार की वारदात के चलते तड़ातड़ चली गोलियों की आवाज से गूंज उठा। मिल रही जानकारी के अनुसार गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को 2 लोगों ने दिनदहाड़े गोलियां मार दी। पेशी पर आए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गैंगस्टर की हत्या करके भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी कर ली। जिसके चलते हुई मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस ने टिल्लू गैंग के दो बदमाशों को मार गिराया है। गैंगस्टर की हत्या करने वाले बदमाश वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट परिसर में आए थे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस पूरी घटना में कुल 3 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है।



उल्लेखनीय है कि कोर्ट परिसर में गैंगवार की वारदात के चलते मारे गये गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी और अलीपुर के ताजपुरिया निवासी सुनील उर्फ टिल्लू के बीच तकरीबन एक दशक से गैंगवार चल रही है। इस गैंगवार के चलते अभी तक दोनों तरफ से तकरीबन 20 से भी ज्यादा हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस का मानना है कि कोर्ट परिसर में हुई जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या की वारदात के पीछे सुनील उर्फ टिल्लू शामिल हो सकता है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया था।

epmty
epmty
Top