हादसा - 'अंगीठी' के धुएं के कारण दम घुटने से 5 की मौत

हादसा - अंगीठी के धुएं के कारण दम घुटने से 5 की मौत

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में एक घर में बुधवार को पांच लाशें मिली हैं।

पुलिस ने आशंका जतायी है कि 'अंगीठी' के धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई, क्योंकि कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था।

पुलिस ने कहा कि उन्हें दोपहर करीब 1:30 बजे पुरानी सीमापुरी इलाके में एक घर के 5वीं मंजिल के एक कमरे में चार से पांच व्यक्ति बेहोश पड़े होने के बारे में एक पीसीआर कॉल आई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीन बच्चे और एक महिला मृत पाई गई तथा एक बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त शाहदरा ने बताया कि 35 वर्षीय मोहित कालिया अपनी पत्नी राधा और चार बच्चों के साथ पुराने सीमापुरी इलाके के जिस फ्लैट में रहता था, उसके मालिक शालीमार गार्डन निवासी अमरपाल सिंह हैं। शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि राधा और उसके बच्चों की ठंड से बचने के लिए कमरे में रखी अंगीठी से निकलने वाले जहरीले धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। हालांकि, उन्होंने कहा कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी।

जानकारी के अनुसार, आगे की जांच के लिए अपराध टीम तथा एफएसएल टीम जानकारी जुटा रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top