दसवीं कक्षा के छात्र ने नहीं किया सलाम तो मार दी गोली

दसवीं कक्षा के छात्र ने नहीं किया सलाम तो मार दी गोली

आगरा। ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे दसवीं कक्षा के छात्र ने बारहवीं कक्षा के 2 छात्रों को जब सलाम नहीं किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए गोली मारने के एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है जो 12वीं कक्षा का छात्र है।

बृहस्पतिवार को दसवीं कक्षा का छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकलकर कोचिंग सेंटर पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मिले 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों के साथ उसकी सलाम नहीं करने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके चलते बारहवीं कक्षा के छात्रों ने दसवीं कक्षा के छात्र के साथ गाली गलौज की और उसके बाद उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र ने जब दोनों छात्रों का विरोध किया तो उनमें से एक छात्र ने देसी पिस्तौल से उसके ऊपर गोली चला दी और मौके से भाग गया। दिनदहाड़े छात्र को गोली मारने की घटना को देखकर मौके पर लोग भाग दौड़कर पहुंचे और घायल छात्र को तुरंत अस्पताल में भिजवाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली मारने के आरोपी छात्रों के संबंध में जानकारी हासिल की और भागदौड़ करते हुए एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। न्यू आगरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ अरविंद नरवाल ने बताया है कि घायल हुए छात्र की हालत फिलहाल स्थिर है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पिछले साल भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। इन दिनों वह जमानत पर बाहर आया हुआ था।



epmty
epmty
Top