सेतु निगम करेगा 96 पुलों का निर्माण- जाने कहां बनेंगे पुल

सेतु निगम करेगा 96 पुलों का निर्माण- जाने कहां बनेंगे पुल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 96 सेतुओं के निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा।

इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन 96 सेतुओं में 42 नदी सेतु, 48 रेल उपरिगामी सेतु, 5 फ्लाईओवर और एक सेतु बृहद मरम्मत कार्य सम्मिलित है ।

गौरतलब है पिछले दिनों सेतु निगम की निदेशक मंडल की सम्पन्न हुयी बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्माणाधीन सेतु लक्षित समय में पूरे होने चाहिए, यह भी निर्देश दिए गए कि 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की लाभ एवं हानि का किसी कास्ट एवं मैनेजमेंट अकाउंटेंट को अनुबंधित कर आंकलन कराया जाए।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि सेतु निगम की विभिन्न निर्माण इकाइयों की लाभ एवं हानि की स्थिति का आंकलन कराया जाएगा और जो इकाइयां हानि में चल रही है, उन्हे अन्य इकाइयों में विलीन करने की भी कार्यवाही की जाएगी। शहरी क्षेत्र में बनवाए जा रहे उपरिगामी सेतुओं के निर्माण के दौरान निर्मित सर्विस रोड को, सेतु निगम द्वारा पूरी अवधि में मेन्टेन रखा जाएगा और इस पर कोई अतिरिक्त व्यय भार आता है तो संबंधित कार्यों के आगणन में इसका प्रावधान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में निर्माणाधीन सेतुओं पर बैरिकेटिंग की उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

epmty
epmty
Top