शिक्षा विभाग में जल्द शुरू होगी कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती-डोटासरा

शिक्षा विभाग में जल्द शुरू होगी कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती-डोटासरा

जयपुर । राजस्थान शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि शिक्षा विभाग में जल्द कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रश्नकाल में विधायक पानाचंद मेघवाल के प्रश्न के जवाब में बताया कि उन्होंने कहा कि इस संबंध में पत्रावली वित्त विभाग में विचाराधीन है। उन्होंने उम्मीद जताई कि महीने भर में इस पद के लिए कैडर निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर शिक्षक के पद के कैडर निर्माण की बात कही थी। उन्होंने कहा कि कैडर निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद अगले महीने भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत कम्प्यूटर शिक्षक का पद संर्वगित नहीं है लेकिन वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा के अनुसरण में कम्प्यूटर शिक्षक का पद सृजित किए जाने की र्कायवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 के बजट में शिक्षा विभाग में 41 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। इनमें से तृतीय श्रेणी के 31 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है।

शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2013 में त्रिलोक सिंह बनाम सरकार के वाद में माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर ने विद्यार्थी मित्रों को तृतीय श्रेणी अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याताओं के पदों के विरुद्ध नहीं लगाने का निर्णय पारित किया था। उन्होंने बताया कि इसकी पालना में शैक्षिक सत्र 2014-15 से किसी भी विद्यार्थी मित्र को नहीं लगाया गया है।

epmty
epmty
Top