पुरबालियान के किसानों ने चकबंदी में गड़बड़ी का लगाया आरोप, डीएम से मिले

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुज़फ्फरनगर। तहसील खतौली स्थित ग्राम पुरबालियान के कुछ किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीण किसानों ने बताया कि उनके गांव में चकबंदी का कार्य चल रहा है, चकबंदी में गरीब किसानों को बेकार व रेतीली जमीन दे दी जा रही है। अच्छी ट्यूबवेल और अच्छी भूमि को दबंग व्यक्तियों के हवाले किया जा रहा है जिससे छोटे व सीमांत किसानों को इस चकबंदी से सिर्फ और सिर्फ धोखे के अलावा कुछ हासिल नहीं हो रहा है।

ग्रामीण किसानों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा बगैर किसी पूछताछ के दबंग व्यक्तियों के दबाव में आकर छोटे व सीमांत किसानों को खराब व रेतीली भूमि की कीमत भी अच्छी भूमि की कीमत के बराबर लगवाकर छोटे काश्तकारों के चक उस भूमि पर कटवा दिए हैं। जिससे छोटे किसानों को काफी हानि हो रही है और दबंग व्यक्तियों को विभागीय अधिकारियों द्वारा लाभ पहुंचाया जा रहा है।

ग्रामीण किसानों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि या तो चकबंदी पूर्ण रूप से बंद कर दी जाए या फिर सहायक चकबंदी अधिकारी स्तर से पुने विनिमय अनुपात लगवाया जाए जिससे सही चक प्रदिष्ट हो सके।

ज्ञापन देने में नरेंद्र कुमार, वलेदीन,महक सिंह,उमेश,अमरेंद्र पाल,गुड्डू औऱ मांगा आदि मौजूद रहे।


epmty
epmty
Top