प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का कार्यालय राजधानी में ट्रांसफर करने को प्रस्ताव भेजा

प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का कार्यालय राजधानी में ट्रांसफर करने को प्रस्ताव भेजा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने विभाग के सचिव को पत्र लिखकर प्रयागराज में संचालित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय को राजधानी में ट्रांसफर करने की संस्तुति करते हुए एक प्रस्ताव भेजा है।

सचिव बेसिक शिक्षा को लिखे पत्र में निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा है कि प्रयागराज में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का कार्यालय 1978 से संचालित है, जिसमें विभिन्न संवर्ग के स्वीकृत 74 पदों के सापेक्ष वर्तमान में विभिन्न पदों पर 48 अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि विभाग की अधितर बैठक लखनऊ स्थित कार्यालय में ही आयोजित की जाती हैं, जिनमें भाग लेने के लिए प्रयागराज से सचिव, वित्त नियंत्रक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को लखनऊ आना पड़ता है, जिसके चलते अनावश्यक खर्च का बोझ विभाग पर पड़ता है, साथ ही विभागीय कार्यों में भी अनावश्यक विलम्ब होता है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय को लखनऊ स्थित साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं निदेशालय में स्थानान्तरित करने का प्रस्ताव भारत सरकार से बजट नहीं मिलने के कारण अमल में नहीं लाया जा सका है, इसलिए बजट उपलब्ध होने तक उक्त कार्यालय को शिक्षा निदेशक के भवन में शिफ्ट किया जा सकता है।

शिक्षा निदेशक ने कहा है कि अगर प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय को लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा भवन में ही स्थानान्तरित कर दिया जाता है तो एक ओर जहां विभागीय खर्च में कमी आयेगी, वहीं विभागीय कार्यों के सम्पादन में भी तेजी आयेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top