मण्डलायुक्त ने किया मां शाकम्भरी कान्हा उपवन गौशाला नवादा रोड का आकस्मिक निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने किया मां शाकम्भरी कान्हा उपवन गौशाला नवादा रोड का आकस्मिक निरीक्षण
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने आज मां शाकम्भरी कान्हा उपवन गौशाला नवादा रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने इस मौके पर गोवंश हेतु अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का घूमकर निरीक्षण किया। उन्होेने उपस्थित अधिकारियों को साफ निर्देश दिये है कि गौशाला में साफ-सफाई पानी, रोशनी, भूसा चारा की पर्याप्त व्यवस्था निरन्तर बनी रहे। उन्होने कहा कि आगामी माहों में मुख्यमंत्री के सम्भावित दौरे से पहले मण्डल की सभी गौवंश आश्रय स्थलों पर सभी मूलभूत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। यह भी कहा कि वह 20 जून के आस-पास मां शाकम्भरी कान्हा उपवन गौशाला नवादा रोड का दोबारा निरीक्षण करेंगे। कमी पाए जाने पर मौके पर ही कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि गोशाला में रखे गये भूसा व पशुओं को दिये जा रहे चारे की गुणवत्ता निरन्तर चैक कराते रहें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि कोई भी निराश्रितध्बेेसहारा गोवंश बीमार न होने पाये। ग्रास पाॅव्इजनिंग न होने पाए। उन्होने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0गीता राम को गोशाला की निरन्तर साफ-सफाई कराते रहने के निर्देश दिये है। यह भी कहा कि भूसे के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि बरसात में भूसा खराब न होने पाये।

संजय कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों पर जिन कर्मियों की डयूटि लगाई गयी है वह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का भली प्रकार निर्वहन करेंगे। गोवंश के लिये खान-पान की सामग्री के अलावा सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कान्हा उपवन नवादा रोड में कम से कम 04 से 05 कूलर लगाने के निर्देश नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को दिये है। यह भी निर्देशित किया है कि आगामी बरसात में गोवंश आश्रय स्थलों पर पानी न भरने पाए। पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था बरसात से पहले ही कर ली जाए। गोवंश आश्रय स्थलों पर माह वार आने वाले पशुओं की संख्या व कितने मेल व फिमेल है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी रखी जाए। साथ ही गोवंशों की टैगवाइज ऐन्ट्री की जाए। उन्होने सबसे कमजोर गोवंशो पर निरन्तर नजर रखने के निर्देश दिये है। साथ ही परिसर में बागवानी की भी व्यवस्था करने की बात कही है। गोवंश स्थलों पर फाॅगिंग भी निरन्तर कराया जाए। उन्होने गोवंश स्थलों के परिसर में सोलर लाईट लगाने के निर्देश दिये है। साथ ही उपलों की समुचित व्यवस्था करने व वर्मी कम्पेास्ट के माध्यम से खाद्य बनाये जाने हेतु कार्यवाही करने की बात कही है।

इस मौके पर मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि कान्हा उपवन नवादा रोड में 53 बेसहारा पशु है। जिनकी समुचित देखभाल की जा रही है। मण्डलायुक्त ने उपस्थित कर्मियों से जानकारी ली। इस मौके पर उन्हेाने मौके पर ही उपस्थिति पंजिका व भ्रमण पंजिका देखी। साथ ही बीमार पशुओं के लिये बनाये गये ओ0पी0डी0 रजिस्टर को भी चैक किया। व गोशाला में किये जा रहे निर्माण कार्यों को देखा।

इस मौके पर नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रदीप कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0गीताराम, पशु चिकित्सा अधिकारी प्रमोद कुमार, डा0शर्मा आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top