UPPSC रिजल्ट में टॉप 2 रैंक पर हरियाणा की बेटियों का दबदबा

UPPSC रिजल्ट में टॉप 2 रैंक पर हरियाणा की बेटियों का दबदबा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस 2018 के शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणामों में पहले तीन स्थानों पर महिला अभ्यर्थी काबिज हुई है। उसमें भी टॉप 2 रैंक पर हरियाणा की बेटियों ने कब्जा किया है। हरियाणा की बेटियों ने पीसीएस 2018 के नतीजों में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान पाया है।

प्रांतीय सिविल सर्विस (पीसीएस) 2018 की मेंस परीक्षा में 988 पदों के लिए पिछली 15 जुलाई से 25 अगस्त के बीच साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गयी थी जिसके नतीजे आज घोषित कर दिये गये। पानीपत(हरियाणा) की अनुज नेहरा ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है वहीं गुरुग्राम( हरियाणा) की संगीता राघव दूसरे स्थान पर है जबकि मथुरा की ज्योति शर्मा की तीसरी रैंक है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में आयोजित की गई थी, जिसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था। पीसीएस मेंस के 988 पदों के लिये इंटरव्यू में 2669 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ था जिनमे आज 976 अभ्यर्थियों की पहली सूची जारी की गयी।

उन्होने बताया कि परीक्षा के लिए 6,35,844 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 में प्रदेश के 29 जिलों के 1381 पर हुई थी जबकि पिछले साल 18 से 22 अक्टूबर के बीच प्रयागराज और लखनऊ में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने 23 जून को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। इंटरव्यू के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए। सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के 12 पद खाली हैं।

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि जिन चयनितों के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित है, वे निर्धारित समयावधि में सभी शैक्षिक दस्तावेज उपलब्ध करा दें, अन्यथा उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top