डीएम ने गांव मखियाली से की कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत

डीएम ने गांव मखियाली से की कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से मुकाबले के लिए देश में विकसित की गई कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई। सदर ब्लाक के गांव मखियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जिले में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की विधिवत शुरुआत की।


शनिवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे ने सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव मखियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जनपद में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। जिला अस्पताल में बनाए गए स्टोर रूम से भारी सुरक्षा के बीच निश्चित किये तापमान के साथ कोरोना वैक्सीन को गांव मखियाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक भारी सुरक्षा के बीच ले जाया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के साथ गांव मखियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। जहां विशेषज्ञों ने चिकित्सकों को कोरोना की वैक्सीन लगाकर जिले भर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की विधिवत शुरुआत की। इसके बाद जनपद के तीन अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके लगाए गए। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।



पुलिस सुरक्षा के बीच शुरू हुए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का जायजा लेने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव भी गांव मखियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

गौरतलब है कि विश्व के अमेरिका, रूस और चीन आदि विकसित देशों के साथ भारत ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 का टीका विकसित किया है। टीकाकरण की शुरुआत होने से भारत भी चिकित्सा क्षेत्र में वैक्सीन विकसित करने वाले देशों में शामिल हो गया है।

epmty
epmty
Top