DM-SP ने किसानों को दी निशुल्क मिनी किट- खेतो की होगी जियो टैगिंग

DM-SP ने किसानों को दी निशुल्क मिनी किट- खेतो की होगी जियो टैगिंग

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना अंतर्गत 10 किसानों को निशुल्क मिनी किट सरसों की मिनी किट तथा ट्राइकोडरमा का वितरण कराया गया। जिन किसानों को मिनी किट वितरित की गई है उनके खेतों की जियो टैगिंग भी की जाएगी। उन्होंने किसानों को शपथ दिलाई के किसान खेतों पर पराली नहीं जलाएंगे। किसानों ने शपथ ली है कि खेत में पराली न जलाएंगे न किसी को जलाने देंगे। उप कृषि निदेशक डॉक्टर शिवकुमार केसरी ने बताया कि अपना जनपद एनसीआर क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान पराली न जलाने ऐसा करने वालों पर जुर्माना या जेल भी हो सकती है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनी अरोड़ा उप कृषि निदेशक डॉ शिव कुमार केसरी जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार जिला कृषि अधिकारी डॉ हरिशंकर कृषि विभाग के एडीओ अवनीश अजय कुमार तोमर नाथीराम व कृषि विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी के साथ साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।



epmty
epmty
Top