DM बोली- फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

DM बोली- फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

शामली। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में तहसील ऊन के सभागार में आयोजित किया गया।आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

समाधान दिवस में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक तरीके से प्राथमिकता के आधार पर समय करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी जसजीत कौर ने यह भी निर्देश दिए कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपने 70 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए प्राप्त शिकायती पत्रों में से 01ही शिकायत का निस्तारण मौके पर हो पाया और शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को समय से करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग,पुलिस विभाग बैंक,आपूर्ति सहित अन्य विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक,नित्यानंद राय, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी,उप जिलाधिकारी ऊन मणि अरोड़ा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



epmty
epmty
Top