4 ADG समेत 20 IPS का तबादला

4 ADG समेत 20 IPS का तबादला

पटना। बिहार सरकार ने पुलिस प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से आज भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के चार तथा 2018-2019 बैच के इसी कैडर के 16 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया है।




गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग विनय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग), अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा जितेंद्र सिंह गंगवार को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) पटना के पद पर तबादला किया गया है। इसी तरह अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार को इसी पद पर अपराध अनुसंधान विभाग के साथ ही अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम पटना तथा अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई (एसयूवी)सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा के पद पर स्थानांतरण किया गया है।

वहीं, महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज को महानिदेशक बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस का अतिरिक्त प्रभार तथा अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) नैयर हसनैन खान को अपर पुलिस महानिदेशक एसयूवी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के 2018 और 2019 बैच के 16 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है। इस बैच के सभी अधिकारियों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) तथा सहायक पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तौर पर स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top