सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले में सरकारी कार्यो में लापरवाही बरतने के मामले में जिला पंचायत मालथौन के दो अधिकारियों (पीसीओ) को निलंबित कर दिया गया है।
जिला पंचायत सागर डॉ इच्छित गढ़पाले ने जनपद पंचायत मालथौन में प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित होने वाले आवासों की समीक्षा के दौरान पदीय दायित्वों में उदासीनता और कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के मामले में पंचायत समन्वय अधिकारी सुरेश कुमार रोहित एवं यशवंत सिंह गौड़ को मध्य प्रदेश सिविल सेवा के नियमों के तहत कल निलंबित कर दिया है।
