घरेलू कनेक्शन पर रोशन हो रहे स्कूल व अस्पताल-SDO को नोटिस लाइनमैन

घरेलू कनेक्शन पर रोशन हो रहे स्कूल व अस्पताल-SDO को नोटिस लाइनमैन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

गोरखपुर। बिजली विभाग की मेहरबानी से घरेलू कनेक्शन पर रोशन हो रहे स्कूल एवं अस्पताल संचालन के मामले में अधिशासी अभियंता के निलंबन के बाद अब अन्य दोषियों पर बिजली विभाग की ओर से कार्यवाही की गई है। अधिशासी अभियंता ने बिजली वितरण खंड प्रथम की कमान संभालते ही आरोपी दो TG2 लाइनमैन को निलंबित कर दिया है और चीफ इंजीनियर ने दो एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

गोरखपुर के चोरी चोरा में घरेलू कनेक्शन पर संचालित किये जा रहे प्रीति हॉस्पिटल एवं हैप्पी मॉडर्न स्कूल पर वाराणसी के अभियंता एवं आजमगढ़ की विजिलेंस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई थी। दोनों ही स्थान पर घरेलू कनेक्शन पर बिजली का उपभोग होता मिला था। टीम ने इसकी रिपोर्ट बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष को भेज दी थी। बुधवार की शाम प्रबंध निदेशक ने चोरी चोरा खंड के अधिशासी अभियंता मनीष झा को निलंबित कर दिया था और जूनियर इंजीनियर तथा एसडीओ के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए थे।

इसके बाद से ही बिजली विभाग अपने अफसर को बचाने में जुटा हुआ था। लेकिन महाप्रबंधक की ओर से एक बार फिर से इस मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाने के बाद एक्सईएन ग्रामीण खंड प्रथम विनोद नौटियाल ने अवर अभियंता योगेश कुमार एवं अजय कुमार सिंह को आरोप पत्र जारी किया है। इतना ही नहीं बिजली निगम ने कार्यदाई संस्था कुवेरा क्रॉप को पत्र लिखकर दो मीटर रीडर को हटाने के निर्देश दिए हैं।

उधर अधिशासी अभियंता कायम सिंह निगम ने आरोप TG2 लाइन में रामदुलारे यादव एवं महंत को निलंबित कर दिया है। चीफ इंजीनियर आशु कालिया द्वारा एसडीओ योगेश सिंह यादव एवं अच्छे लाल को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।



  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top